(AU)
साल के आखिर में पांच राज्यों ( मध्य प्रदेश, राजस्थान,छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना) में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले शनिवार को कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक होगी। बैठक पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करेगी। साथ ही चुनाव के मद्देनजर पार्टी कई अहम फैसले ले सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस कोर कमेटी की इस बैठक में आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में तेलंगाना विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव कैबिनेट द्वारा पारित होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के अनुसार, शुरुआती सहमति के बाद अब राज्य में सीटों के बंटवारे पर बातचीत चल रही है। जल्द ही गठबंधन की औपचारिक घोषणा हो सकती है।