राष्ट्रपति चुनाव के बहाने विपक्ष को गोलबंद करने में जुटे नीतीश कुमार

0

(AU)

लंबे समय तक चुप्पी साधने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए सिरे से विपक्ष को गोलबंद करने की मुहिम शुरू कर दी है। इस क्रम में मंगलवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद उनकी योजना विपक्ष के अन्य नेताओं से मुलाकात कर राष्ट्रपति चुनाव में एकजुटता दिखाने की है। इसी महीने नीतीश दक्षिण के राज्यों का भी दौरा कर सकते हैं।गौरतलब है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद केंद्र की सियासी गर्मी बढ़ेगी। नीतीश से जुड़े रणनीतिकारों का मानना है कि अगर इन चुनावों में विपक्ष ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया तो निश्चित रूप से भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की मुहिम का सिलसिला शुरू होगा। हालांकि अगर चुनावों में विपक्ष को आशातीत सफलता मिली तो पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष का चेहरा बनने के लिए विभिन्न नेताओं के बीच नए सिरे से जोर आजमाइश शुरू होने के भी आसार हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com