(Hindustan)
दिल्ली हाईकोर्ट ने योग गुरु रामदेव को राहत देते हुए गुरुवार को उस किताब के प्रकाशन और बिक्री पर रोक बहाल कर दी जो कथित रूप से उनके जीवन पर आधारित है। रामदेव ने दावा किया है कि पुस्तक में आपत्तिजनक सामग्री है। हाईकोर्ट ने अतिरिक्त वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश (एएससीजे) के आदेश पर रोक लगा दी जिन्होंने किताब के प्रकाशन और बिक्री पर लगी रोक को हटा दिया था। पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में अतिरिक्त दीवानी न्यायाधीश के शुरुआती आदेश का हवाले देते हुए न्यायमूर्ति आर. के. गॉबा ने मौखिक रूप से कहा कि वह निचली अदालत के आदेश को बहाल करने जा रहें हैं। पुस्तक की लेखिका और प्रकाशक अपना जवाब दायर करें।
हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि वह मामले में विस्तृत आदेश बाद में देंगे। एएससीजे ने ‘गॉडमैन टू टाइकून’ शीर्षक की किताब के प्रकाशन और बिक्री पर लगी रोक को हटा दिया था। पिछले साल अगस्त में एसीजे ने प्रकाशक जगरनॉट बुक्स के इस किताब के प्रकाशन और बिक्री पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई थी। यह पुस्तक पिछले साल जुलाई में प्रकाशित हुई थी और इसकी लेखिका पत्रकार प्रियंका पाठक नारायण हैं।