राज्‍यसभा में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस मुक्‍त भारत मेरा नहीं, महात्‍मा गांधी का विचार

0

(DJ)

राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर लोकसभा के बाद राज्‍यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि आरोग्‍य के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है। कांग्रेस मुक्‍त भारत का विचार महात्‍मा गांधी जी का था। हमने दल से आगे देश को रखा है, हमारे निर्णय का आधार देश हित रहता है। हमारी सरकार देश के विकास को ध्‍यान में रखकर योजनाए ला रही है। हम न्‍यू इंडिया के मिशन पर है, लेकिन कांग्रेस कहती है कि उसे न्यू इंडिया नहीं चाहिए। क्‍या कांग्रेस को जीप घोटाला, पनडुब्बी घोटाला और बोफोर्स घोटाले वाला भारत चाहिए? आपको देश के लाखों लोगों को जेल में भेजने वाला भारत चाहिए। प्रेस पर पाबंदी लगाने वाला भारत चाहिए?

आरोग्‍य के क्षेत्र में बहुत कुछ करना शेष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के उच्‍च सदन राज्‍यसभा में कहा कि देश में आरोग्‍य के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है। इसका मतलब यह भी बिल्‍कुल नहीं है कि आरोग्‍य के क्षेत्र में कुछ नहीं हुआ, लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि अभी हमें बहुत काम करना है। बता दें कि मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के आम बजट में ‘आयुष्मान भारत योजना’ शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना के तहत प्रति वर्ष 10 करोड़ गरीब परिवार को उन्नत इलाज के लिए 5-5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा। राज्‍यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि अगर इस योजना में कोई कमी है, तो हमें बताइए, क्‍योंकि ये जनकल्‍याण के लिए है। अगर इस योजना में कोई कमी है, तो उसे दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com