(DJ)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली के बड़े भक्तों में से एक राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने फिर बड़ा काम किया है। अमर सिंह ने ट्विटर पर अपने नाम के सामने चौकीदार लगा लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसने के बाद ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर अचानक ही लोगों का अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द लिखने का दौर शुरू हो गया। पीएम मोदी के नाम के आगे ‘चौकीदार’ लिखने के साथ ही लगभग सभी केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं ने अपने ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगा लिया है।