राज्यसभा में उपसभापति का चुनाव आज

0

(AU)

राज्यसभा के उपसभापति के लिए आज चुनाव होगा। राजनीति में कभी कुछ तय नहीं होता। राज्यसभा में उपसभापति के चुनाव पर यह कहावत सटीक बैठ रही है। अब हालत यह है कि विपक्ष और खासकर कांग्रेस अपने ही बिछाए जाल में उलझ गई है। अंतत: कांग्रेस को राज्यसभा में उपसभापति के लिए अपने वरिष्ठ नेता बी.के. हरिप्रसाद को ही चुनाव में उतारकर नामांकन कराना पड़ा। हरिप्रसाद के मुकाबले में जद(यू) के सांसद हरिबंश नारायण सिंह मैदान में हैं। हरिबंश नारायण सिंह ठीक दो दिन पहले लोक लेखा समिति का चुनाव हार चुके हैं और इस बार मौजूदा परिस्थिति में उनका उपसभापति बनना करीब-करीब तय माना जा रहा है।

विपक्ष राज्यसभा में उपसभापति का चुनाव चाहता था और सत्ता पक्ष इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रहा था। विपक्षी दलों को उम्मीद थी कि सभी दल मिलकर सत्ता पक्ष को आईना दिखा देंगे। उनके पास बहुमत है और एनडीए की अपना उपसभापति बनाने की मंशा धरी की धरी रह जाएगी। लेकिन अब विपक्ष का ही गणित गड़बड़ा रहा है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com