(AU)
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान भारत को तेजी से विकास करती हुई अर्थव्यवस्था बताया। वो तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि भारत साल 2030 तक दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में अपनी जगह बना लेगा।
हमारी अर्थव्यवस्था 2 ट्रिलियन डॉलर के करीब है और हम 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को 2030 तक हासिल कर लेंगे। इस बीच उन्होंने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया और कहा कि ये देश की बड़ी समस्याओं में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।