राजनाथ सिंह पहले दौरे पर आज जाएंगे सियाचिन

0

(Hindustan)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कामकाज संभालने के साथ ही सक्रियता बढ़ा दी है। रक्षा मंत्री (Defence Minister) के बाद वह सोमवार को अपने पहले दौरे पर सियाचिन जाएंगे। जहां वे 12 हजार फुट की ऊंचाई पर सीमा की रक्षा कर रहे जवानों से मुलाकात करेंगे। उनके साथ सेना प्रमुख जरनल बिपिन रावत भी होंगे।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा मंत्री इसके अलावा लेह में सेना की 12वीं कोर और श्रीनगर में 15वीं कोर के मुख्यालयों का भी दौरा करेंगे। इस दौरान सेना के शीर्ष कमांडर उन्हें पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा हालात की जानकारी देंगे। साथ ही उन्हें कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए चल रहे अभियान की जानकारी भी प्रदान करेंगे।

रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख सबसे पहले लद्दाख में अधिक ऊंचाई पर स्थित थोइस हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे जहां से वह एक ऑपरेशनल बेस जाएंगे और फिर हेलीकॉप्टर से सियाचिन ग्लेशियर जाएंगे। वहां वह सेना के फील्ड कमांडरों और सैनिकों के साथ कुछ समय बातचीत करेंगे। बता दें कि सियाचिन ग्लेशियर दुनिया के सबसे ऊंचे सैन्य क्षेत्रों में से है जहां जवानों को शून्य से 60 डिग्री नीचे तापमान और तेज हवाओं का सामना करना पड़ता है। कई बार हिमस्खलन और तेज हवाओं के चलते जवान हादसों का शिकार भी हो जाते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में सियाचिन में जवानों के साथ दीपावली मनाने गए थे। जबकि 2017 में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जवानों के साथ दशहरा मनाने के लिए सियाचिन गई थीं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com