(Jansatta)
दिल्ली में बुधवार को कोरोना के नए मामलों में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई। लगातार दो दिन संक्रमण की दर एक फीसद से कम रहने के बाद बुधवार को यह फिर से ऊपर पहुंच गई। सरकार की ओर से मुहैया कराए गए आंकड़ो के मुताबिक बुधवार को कोविड-19 के 583 नए मामले आए और तीन मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान संक्रमण दर 1.05 फीसद रही। मंगलवार व सोमवार को कोविड-19 के 498 व 360 नए मामले आए थे। बीते दोनों दिन संक्रमण दर एक फीसद से कम रही थी। राजधानी में 28 दिसंबर, 2021 के बाद सोमवार को पहली बार संक्रमण दर घट कर एक फीसद के नीचे आ गई।
विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 603 रोगी संक्रमण मुक्त हुए। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 18,57,598 हो गई है, जबकि 26,109 मरीजों की जान जा चुकी है। रविवार को 570 नए मामले सामने आए थे, चार मरीजों की जान गई थी और संक्रमण दर 1.04 फीसद थी। दिल्ली में 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आए थे। शहर में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 फीसदी दर्ज की गई थी। गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को बीते चौबीस घंटे में 43 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले। वहीं, 77 मरीज उपचार के बाद घर भेजे गए। अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 97,024 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी तरह गाजियाबाद में 14 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। यहां पर 37 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। बीते चौबीस घंटे में दोनों ही जिलों में किसी की मृत्यु नहीं हुई है। अब तक गौतमबुद्ध नगर में 490 मरीजों ने जान गंवाई है। वहीं गाजियाबाद में 473 की मौत हो चुकी है।