रक्षा मंत्री सीतारमण ने कहा-PAK को गुस्ताखी की कीमत चुकानी होगी

0

(Hindustan)

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुंजवां आर्मी कैंप में 51 घंटे तक चले काउंटर टेररिस्ट आॅपरेशन के समाप्त होने की पुष्टि कर दी। उन्होंने आर्मी कैंप का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘सुंजवां आर्मी कैंप में सेना का काउंटर टेररिस्ट आॅपरेशन सोमवार सुबह 10:30 बजे समाप्त हो गया। इस आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हुए और एक आम नागरिक की मौत हुई। सेना ने अपने आॅपरेशन में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। उन्होंने क​हा कि चार आतंकवादियों के होने की रिपोर्ट्स थीं। चौथा आतंकी शायद गाइड हो और आर्मी कैंप में दाखिल ना हुआ हो।

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘सुंजवां आर्मी कैंप पर हमला करने वाले आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे। इन आतंकियों को पाकिस्तान से अजहर मसूद स्पॉन्सर कर रहा था। इस आतंकी हमले से जुड़े सबूत इकठ्ठे कर लिए गए हैं। हम इसे पाकिस्तान को सौंपेंगे। इससे पहले भी पाकिस्तान को सबूत दिए गए थे, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। पाकिस्तान को सबूत मुहैया कराना अब सतत प्रक्रिया बन गई है। हमें यह हर बार साबित करते रहना होगा कि इन हमलों के पीछे पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादियों का हाथ है। पाकिस्तान को इस गुस्ताखी की कीमत चुकानी होगी।’

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com