योगी सरकार ने रोकी ‘समाजवादी पेंशन योजना’

0

(Abp News)

यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कल रात फिर कई बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने अखिलेश यादव की समाजवादी पेंशन योजना पर रोक लगा दी है और उस पर जांच बिठा दी है. इसके अलावा योगी सरकार समाजवादी पार्टी की साइकल ट्रैक तोड़ने का मन भी बना रही है.

यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने एक बार फिर ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं. इस बार योगी ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट्स पर हथौड़ा चलाया है. कल रात समाज कल्याण विभाग की बैठक में योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक समाजवादी पेंशन योजना पर सबसे पहले हथौड़ा चलाया.

समाजवादी पेंशन योजना पर रोक

सीएम योगी ने समाजवादी पेंशन योजना को तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है. उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. जांच इस बात को लेकर होगी कि जिन्हें पेंशन मिल रही है, वो इसके असली हकदार हैं या नहीं. इसकी जांच रिपोर्ट एक महीने में देनी होगी.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com