(DJ)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश स्थानांतरण नीति में संशोधन को मंजूरी प्रदान की है। अब उत्तर प्रदेश में 30 जून तक तबादले होंगे। पहले 30 मई तक ही तबादला की अंतिम तिथि थी। सीएम योगी आदित्यनाथ अब अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ शासन स्तर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले के मूड में हैं। मंत्रिमंडल में विभागों के पुनर्गठन प्रस्ताव पर अमल होने के बाद मौजूदा 95 विभागों की जगह पर 57 विभाग ही रह जाएंगे।
प्रदेश में अब 30 जून तक तबादले हो सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हरी झंडी के बाद कार्मिक विभाग ने मंगलवार को वार्षिक स्थानांतरण नीति में संशोधन कर आदेश जारी कर दिए। इसके बाद अब शासन, विभागाध्यक्ष, मंडल व जिला स्तर के सभी तबादले 30 जून तक किए जा सकेंगे। दरअसल, 29 मार्च 2018 को प्रदेश सरकार ने चार वर्ष (2018-19 से 2021-22) के लिए स्थानांतरण नीति निर्धारित की थी। इसके तहत 31 मई तक तबादले होने थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण 2019-20 के अभी तक तबादले नहीं हो सके हैं। सरकार ने स्थानांतरण सत्र 2019-20 में तबादले की तिथि एक माह बढ़ा दी है। अब 30 जून तक तबादले हो सकेंगे। इसके बाद समूह ‘क’ स्तर के अफसरों के तबादले के लिए विभागीय मंत्री के माध्यम से फाइल मुख्यमंत्री के पास अनुमोदन के लिए भेजनी होगी।