(Hindustan)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को हिदायत दी है कि विषाणु जनित (वायरल) बीमारियों से जिले में किसी की मौत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने अफसरों को समन्वय बना कर काम करने को कहा। साथ ही नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि गोरखपुर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान तत्काल लागू कराएं। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि वे लोगों को बरसात के दिनों में स्वच्छ जल या पानी उबालकर पीने के लिए जागरूक करें।
जानवरों को आवारा छोड़नेवालों पर सख्त : सीएम रविवार को जीडीए सभागार में विकास कार्यों एव अन्य परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने अफसरों से कहा कि जो भी गोपालक पशुओं को आवारा छोड़ देते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने मण्डलायुक्त अनिल कुमार को निर्देश दिया कि वे संबंधित अधिकारियों के साथ अतिशीघ्र मधुबलिया (महराजगंज) जाकर निरीक्षण करें। वहां काफी संख्या में आवारा गोवंश रखे जा सकते हैं। उसे संचालित करने के लिए समर्पित लोगों की टीम बनाने का निर्देश भी दिया।पिपराइच चीनी मिल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वहां पुरानी मिल की जगह पर ही नया मिल लगाया जाएगा। इसके बाद बची जमीन पर गन्ना संस्थान अतिशीघ्र शिफ्ट करा दिया जाए।
सितंबर तक पूरी होगी रामगढ़ताल परियोजना
रामगढ़ताल सुंदरीकरण की समीक्षा करते हुए सीएम ने इसे सितम्बर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि रामगढ़ताल में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी और रामगढ़ताल से सिल्ट निकालने और प्रदूषण नियंत्रण एंव संरक्षण के लिए कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए।