(DJ)
कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत हुए प्रदेशवासियों के परिवारों की मदद के लिए योगी सरकार लगातार फैसले कर रही है। निराश्रित बच्चों की पढ़ाई और लालन-पालन का जिम्मा सरकार ले चुकी है। निराश्रित महिलाओं के लिए योजना बनाई जा रही है। इसी तरह कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों के उत्तराधिकारियों के लिए विशेष विरासत अभियान शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि अधिकारी पीडि़त के घर जाकर खतौनी की नकल दें।
लोकभवन में मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 की महामारी के कारण जिन लोगों का निधन हुआ है, उन भू-स्वामियों की वरासत उनके विधिक उत्तराधिकारियों के पक्ष में खतौनी में दर्ज करने के लिए मंगलवार से विशेष वरासत अभियान शुरू किया गया है। इस महत्वपूर्ण अभियान का लाभ सभी जरूरतमंदों को दिलाया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व विभाग के अधिकारी लाभार्थी के घर पर खतौनी की नकल उपलब्ध कराएं।