योगी आज बिजनौर दौरे पर

0

(Z.N)

उत्तर प्रदेश में अगले महीने यानी फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनैतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. चुनावी प्रचार इस समय जोरों पर हैं. नेताओं के दौरे शुरू हो चुके हैं. इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कल बिजनौर पहुंचेंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और तैयारियों में जुट गया है. गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर से बिजनौर पहुचेंगे. सबसे पहले पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर से उतरेंगे. इसके बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और एक निजी बैंक्विट हॉल में कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे. इस दौरान सीएम योगी पार्टी के नेताओं और प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देंगे. इसी सिलसिले में आज जिले के डीएम और एसपी ने आला अधिकारियों के साथ सीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेते हुए अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही निजी बैंक्विट हॉल का भी जायजा लिया.

बताया जा रहा है कि जिले की तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों, बिजनौर सदर, नजीबाबाद और धामपुर में सीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित है. यहां सीएम योगी यूपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं, नेताओं और प्रत्याशियों से मीटिंग करेंगे.  बिजनौर (bijnor voting date 2022) जिले में 8 विधानसभाएं हैं. जिसमें नजीबाबाद, नगीना बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चंदपुर और नूरपुर सीट शामिल हैं. जिले की सभी विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण यानी 14 फरवरी को वोटिंग होगी. जिसके परिणाम 10 मार्च को आएंगे. बता दें कि इस बार यूपी में 7 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवे चरण की 27 फरवरी, छठे चरण की 3 मार्च और सातवे चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी. वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com