यूपी विधानसभा में विस्फोटक

0

(HT)

यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने के मामले में यूपी पुलिस ने अज्ञात लोगों के ​खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है। लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा के अंदर से 60 ग्राम संद‌िग्ध पाउडर म‌िला। एफएसएल टीम ने जांच के बाद इसके व‌िस्फोटक होने की पुष्ट‌ि की है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है।

गौरतलब है कि बेहद कड़े सुरक्षा इंतजामों के बावजूद यूपी विधानसभा से बुधवार को 60 ग्राम संद‌िग्ध पाउडर म‌िला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यना​थ ने मानसून सत्र के दौरान बताया कि नेता प्रत‌िपक्ष की सीट से तीसरी नंबर की सीट पर पुड़‌िया में मिला पदार्थ पीईटीएन है। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए इसकी एनआईए से जांच कराने की बात कही। विधानसभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के साथ मेटल डिटेक्टर भी लगे रहते हैं। ऐसे में विस्फोटक वहां पहुंचना सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक का नतीजा है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com