(AU)
यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही कर्जमाफी का इंतजार कर रहे किसानों का सपना अब साकार होने जा रहा है। योगी सरकार लघु-सीमांत किसानों के लिए ‘फसल ऋण मोचन योजना’ की शुरुआत बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ से करने जा रही है।
यहां मुख्यमंत्री की मौजूदगी में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह स्मृति उपवन में 7500 किसानों को कर्जमाफी का प्रमाण पत्र सौंपेंगे। इन किसानों का करीब 45 करोड़ रुपये का कर्ज माफ होगा।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को बताया कि सरकार ने वादे के मुताबिक किसानों का एक लाख रुपये तक का फसली ऋण माफ करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। बृहस्पतिवार को गृहमंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के हाथों पहले चरण में चिह्नित किए गए किसानों को कर्ज माफी का प्रमाणपत्र दिलाकर योजना की शुरुआत की जाएगी।
योजना का लाभ पाने के लायक अभी तक 27.50 लाख किसान चिह्नित किए गए हैं। कृषि मंत्री ने ऋण मोचन योजना में शामिल होने के लिए पात्रता के दायरे में आने वाले किसानों से अपील की है कि वह जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड लिंक करा लें, ताकि वेरिफिकेशन में उनको शामिल किया जा सके।