(AU)
यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीति को मंजूरी दी जा सकती है। बता दें कि यूपी सरकार ने अपने सौ दिन पूरे होने पर मंगलवार को रिपोर्ट कार्ड जारी किया था और दावा किया था कि इन 100 दिनों में सरकार ने इतने काम किए कि पिछली सरकारों ने दस साल में भी नहीं किए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इस सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए काम किया। प्रदेश को जनता को सुरक्षा व विकास देने की हरसंभव कोशिश की।उन्होंने कहा कि परिवारवाद व जातिवाद से प्रदेश पिछले 10-15 वर्षों में काफी पिछड़ गया था। हम प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जा रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कैबिनेट बैठक में कुछ बड़े फैसले लेकर सरकार अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाएगी।