(NBT)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोशिशें रंग लाईं और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बुधवार को गोरखपुर के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया। प्रदेश के पहले बायो फ्यूल प्लांट के शिलान्यास के अलावा घरेलू ईंधन के क्षेत्र में भी गोरखपुर ने कई कदम आगे बढ़ा दिए। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि गाय, गोमूत्र और गोबर से किसानों की आमदनी दोगुनी होगी।
उम्मीद है कि गैस बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन और क्षमता विस्तार से पूर्वांचल के कई जिलों को फायदा पहुंचेगा। इन योजनाओं को लेकर उत्साहित मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री ने पूर्वांचल के सूखेपन को दूर किया है। बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धुरियापार में 1200 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रदेश के पहले बायो फ्यूल प्लांट की आधारशिला रखी। साथ ही गीडा में 204 करोड़ की लागत से स्थापित इंडेन गैस बॉटलिंग प्लांट और बैतालपुर स्थित बीपीसी के बॉटलिंग प्लांट की क्षमता विस्तार का लोकार्पण किया। सीएम ने इसके अलावा 43 करोड़ से बनी 11 सड़कों का भी लोकार्पण किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा बायोफ्यूल प्लांट से नगरीय कचड़ा, खेत की पुआली, खरपतवार से भी ईंधन उत्पन्न किया जा सकेगा। गाय-भैंस के गोबर का दाम भी यहां के लोगों को मिलने लगेगा, जिससे किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। योगी ने कहा कि सरकार निराश्रित गोवंशों के लिए कई योजनाएं चला रही है। गोआश्रय स्थल बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि निराश्रित गोवंश को रखने वाले किसान को प्रतिमाह 900 रुपए दिए जाएंगे। वहीं, गोमूत्र और गोबर की बिक्री से भी किसानों की आय में कई गुना वृद्धि हो सकेगी। योगी ने कहा कि अब रोजगार के लिए युवाओं को भटकना नहीं होगा, यहीं रोजगार मिलेंगे।