(DJ)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में वामपंथ उग्रवाद प्रभावित राज्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश में नक्सली गतिविधियां पूरी तरह नियंत्रण में हैं और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी विकास का पहिया घूम रहा है। मध्य प्रदेश से सटे मीरजापुर, बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे सोनभद्र और बिहार की सीमा से सटे चंदौली में पीएसी, सीआरपीएफ और पुलिस अपना काम मुस्तैदी से कर रही है।
गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता आयोजित इस बैठक में योगी ने बताया कि मीरजापुर में पीएसी की एक कंपनी तैनात है, जबकि सोनभद्र में पांच कंपनी, एक प्लाटून पीएसी एवं दो कंपनी सीआरपीएफ तैनात हैं। चंदौली में भी दो कंपनी पीएसी एवं एक कंपनी सीआरपीएफ तैनात की गई है। स्पुथानीय पुलिस और इन सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल प्रभावित एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में कॉम्बिंग, सर्चिंग एवं पेट्रोलिंग की जाती है। समय समय पर एटीएस और आतंकवाद निरोधी दस्ता भी कार्रवाई करता है, जिसके परिणामस्वरूप नक्सलवादी गतिविधियों पर नियंत्रण बना हुआ है।
मुख्यमंत्री में बताया कि राज्य सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऐसे स्रोत बिंदुओं पर कड़ी नजर रखे हुए है जहां से नक्सलियों के लिए धन की उगाही की संभावना बन सकती है। ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर सीआरपीएफ, पीएसी और पुलिस द्वारा कॉम्बिंग, सर्चिंग एवं पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके साथ ही मीरजापुर, सोनभद्र और चंदौली में नक्सलियों से संबंधित कई मामले न्यायालयों में विचाराधीन हैं, जिसकी वजह से 38 अभियुक्त जेल में निरुद्ध हैं।