यूक्रेन से भागे 10 लाख से ज्यादा लोग, बंदरगाहों पर भी रूस का कब्जा

0

(Hindustan)

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध लगातार तेज हो रहा है। आज इस युद्ध का आठवां दिन है। रूस ने राजधानी कीव और खारकीव शहर में भारी तबाही मचाई है। कई जगहों पर रिहाइशी इलाकों और अस्पतालों पर भी बमबारी की गई। वहीं यूक्रेन ने यह भी मान लिया है कि रूसी सेना ने खेरसन शहर पर अपना नियंत्रण कर लिया है। इस मामले में संयुक्त राष्ट्र सभा में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया या। हालांकि भारत ने इस मतदान में भाग नहीं लिया

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों को चेतावनी देते हुआ कहा है कि वे जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़कर चले जाएं। उन्होंने कहा, मैं अपनी जमीन तुम्हारी लाशों से नहीं पाटना चाहता हूं।  रूस ने गुरूवार को दावा किया कि उनके सशस्त्र बलों से यूक्रेन के 1600 से अधिक सैन्य ठिकानों को बरबाद कर दिया। रूसी के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने आज दावा किया कि रूसी सशस्त्र बलों ने यूक्रेन के 1,600 से अधिक सैन्य ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। श्री कोनाशेनकोव ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा,ह्लऑपरेशन के दौरान कुल 1,612 लक्ष्यों को निशाना बनाया गया, जिसमें यूक्रेनी सेना के 62 कमांड पोस्ट और संचार केंद्र, 39 एस-300, बुक एम-1 और ओसा वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली तथा 52 रडार स्टेशन शामिल हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com