DJ
दीपावली और छठ महापर्व के मद्देनजर यात्रियों एवं यात्री सामानों की सुरक्षा को लेकर ड्रोन से बदमाशों की पहचान की जा रही है। शुक्रवाार को आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने स्टेशन के इर्द-गिर्द सभी जगहों पर बदमाशों की पहचान की।
उन्होंने बताया कि रेल लाइन किनारे चलने वाले हर व्यक्ति को संदिग्ध माना जाएगा और उनपर कार्रवाई की जाएगी। पूर्व मध्य रेल के प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार के निर्देश पर मोबाइल चुराने वाले व झपट्टामारकर छिनने की पहचान की जा रही है। इसको लेकर शुक्रवार को कुछ व्यक्तियों की पहचान कर आरपीएफ पोस्ट बुलाकर और उनकी सत्यापन करने पर सही आचर होने पर छोड़ा गया।