(AU)
कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसकी तैयारी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अभी से शुरू कर दी है। शाह पार्टी के अभियान का आरंभ एक 84 दिवसीय ‘यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इस ‘यात्रा’ की अगुवाई उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस यदुरप्पा करेंगे।
पार्टी के सूत्रों ने जानकारी दी कि राज्य के विभिन्न नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में शाह बेंगलुरु में इस ‘यात्रा’ को 2 नवंबर को हरी झंडी दिखाएंगेे। राज्य के सभी 224 विधानसभाओं से गुजरते हुए यह ‘यात्रा’ लगभग 7,500 किमी की दूरी तय करेगी।
इस ‘यात्रा’ का समापन 28 जनवरी को बेंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के साथ होगा। गौरतलब है कि पार्टी ने पहले ही मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष येदुरप्पा को कर्नाटक में अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। लिंगायत समुदाय के एक प्रभावी नेता येदुरप्पा ने भाजपा को दक्षिण के राज्य में अकेली जीत 2008 में दी थी। हालांकि बाद में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था।