मोदी से आज मुलाकात करेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री

0

(D.J)

रूस-यूक्रेन में 38वें दिन भी युद्ध जारी है। युद्ध के 37वें दिन दोनों देशों के बीच मध्यस्थता को लेकर वार्ता हुई। लेकिन इस वार्ता में भी सुलह को लेकर हल नहीं निकल पाया है। वहीं, अमेरिकी रक्षा विभाग यूक्रेन को सुरक्षा सहायता के लिए 300 मिलियन डालर की अतिरिक्त सहायता मुहैया कराएगा, जिसमें लेजर-निर्देशित राकेट सिस्टम, ड्रोन और वाणिज्यिक उपग्रह इमेजरी सेवाएं शामिल हैं। साथ ही नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। बता दें कि शेर बहादुर देउबा ने जुलाई 2021 में नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। जुलाई 2021 में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार नेपाली प्रधानमंत्री किसी विदेशी देश के आधिकारिक दौरे पर हैं। वहीं, देश में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये रिश्ते भारत-आस्ट्रेलिया मित्रता का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, ये समझौता हमारे बीच छात्रों, प्रोफेशनल और पर्यटकों का आदान-प्रदान आसान बनाएगा। जिससे ये संबंध और मजबूत होंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com