(Hindustan)
बसपा सुप्रीमो मायावती ने राफेल सौदे से जुड़ी फाइल गायब होने पर नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि लापरवाही के चलते ऐसा हुआ है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अब इस मामले की जांच अपनी निगरानी में कराने की मांग की है।मायावती ने रक्षा मंत्रालय से गुप्त दस्तावेज गायब होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के साथ इस प्रकार का गंभीर और घातक खिलवाड़ नरेंद्र मोदी सरकार में ही मुमकिन हो पाया है। सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका पर सुनवाई न हो रही होती तो शायद देश को पता भी नहीं चल पाता। यह अति-गंभीर घटना है जो देश की 130 करोड़ जनता को चिंतित करने वाली है।
देश की जनता लोकसभा चुनाव के समय में यह सोचने पर मजबूर है कि क्या वाकई देशहित व देश की सुरक्षा सुरक्षित व मजबूत हाथों में है, जैसा दावा किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि पुलवामा और राफेल के मामले में केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। लोगों को अब राफेल का मामला केवल भ्रष्टाचार का ही नहीं लगता है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में भी चिंता का राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। राफेल विमान सौदे में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की विपक्ष की मांग को भाजपा लगातार ठुकराती रही है। इसलिए बदली हुई परिस्थितियों में सुप्रीम कोर्ट को अपनी निगरानी में समुचित जांच जरूर करानी चाहिए, जिससे देश को संतुष्टि मिल सके।