(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जापानी समकक्ष शिंजो अबे के साथ आज देश की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखेंगे। इसके बाद हवा से फर्राटे भरने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एमएएचएसआर) पर काम शुरु हो जायेगा।
मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन की बुनियाद के करीब 10 हजार लोग गवाह बनने जा रहे हैं। आयोजन के लिये गुजरात के साबरमती साबरमती रेलवे स्टेडियम को दुलहन की तरह सजाया गया है। वहीं, पूरे प्रोग्राम के लाइव टेलिस्टकॉट के लिये बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगायी गयी है। उधर, गुजरात का अहमदाबाद शहर दो प्रधानमंत्रियों की दोस्ती का गवाह बना है। मुख्य सड़कों के साथ सभी सार्वजनिक स्थल मोदी व अबे के बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हुये हैं। इस पर उच्च गति राष्ट्र की उन्नति का स्लोगन लिखा है।