मोदीऔर अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी

0

(D.J)

प्रदेश में मुख्यमंत्री का पद दोबारा संभालने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। उत्तराखंड के विकास को डबल इंजन के रूप में केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग के लिए आभार जताने के साथ ही धामी ने जीएसटी प्रतिपूर्ति की अवधि बढ़ाने की पैरवी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पास सीमित वित्तीय संसाधन हैं। लिहाजा जीएसटी प्रतिपूर्ति की अवधि बढ़ाई जाए, ताकि राज्य को कर के रूप में मिलने वाली आय में नुकसान न उठाना पड़े। नवीनतम तकनीकी व वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देने को भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आइआइएसईआर) की स्थापना का अनुरोध उन्होंने प्रधानमंत्री से किया। साथ ही फार्मास्युटिकल उद्योग के विकास को नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआइपीईआर) की स्थापना की मांग भी की।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में बागवानी की अपार संभावनाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री से कश्मीर की तर्ज पर 2000 करोड़ रुपये का पैकेज देने पर जोर दिया। टीएचडीसी की अंशधारिता में उत्तरप्रदेश के अंश को उत्तराखंड को हस्तांतरित करने को न्यायालय से बाहर सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए केंद्र्र सरकार की विशेष पहल का अनुरोध भी किया। चार धाम की तर्ज कुमाऊं मंडल के पौराणिक स्थलों व मंदिरों को तीर्थाटन से जोडऩे के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन की स्वीकृति और पिथौरागढ़ में एयरस्ट्रिप से हवाई सेवाओं के संचालन की अनुमति भी उन्होंने मांगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com