(DJ)
चुनावी अभियान शुरू कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम में विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। साथ ही अपने पांच साल के काम का हिसाब और अगले पांच साल के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा भी रखी। भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े रुख का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि जनता के पैसों पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा।
बालाकोट में हवाई हमले का श्रेय सेना के जवानों को देते हुए उन्होंने बताया कि कैसे पहली बार आतंकवाद के उद्गम पर प्रहार किया गया। बहुत सारा समय इंडिया-पाकिस्तान में निकाल दिया। आतंकियों को पनाह देने वाला अपनी मौत मरेगा, हमें आगे निकलना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि देश की जनता चौकीदार को पसंद करती है, उसे राजाओं, महाराजाओं की जरूरत नहीं है। चौकीदारी को जागरूकता और सतर्कता का प्रतीक बताते हुए बताया कि कैसे एक सजग नागरिक विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश कर सकता है। मिशन शक्ति पर सवाल उठाने वालों को भी आड़े हाथ लिया।