(AU)
मेघालय की दो विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की किस्मत का फैसला होगा। फिलहाल तूरा सीट से सांसद संगमा सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के टिकट पर पश्चिम गारो पर्वतीय जिले के दक्षिण तूरा सीट से मैदान में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री पी. ए. संगमा के पुत्र कोनराड ने भाजपा एवं क्षेत्रीय दलों की सहायता से सरकार का गठन कर पिछले छह मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। दक्षिण पश्चिम खासी पर्वतीय जिले की रानीकोट विधानसभा सीट पर एनपीपी के मार्टिन एम. डांगो का मुकाबला यूडीपी के पियूष मारविन, पीडीएफ अध्यक्ष पी. एन. सिएम और कांग्रेस के जे. संगमा से है।
रानीकोट सीट से पांच बार विधायक रहे मार्टिन डांगो ने एनपीपी में शामिल होने के बाद इस्तीफा दे दिया था जबकि दक्षिण तूरा की विधायक अगाथा के. संगमा ने अपेन भाई कोनराड संगमा के लिए सीट खाली की थी। मतों की गिनती 27 अगस्त को होगी। मतदान को ध्यान में रखते हुए दोनों चुनाव क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। केंद्रीय सुरक्षा बलों की चार-चार कंपनियां वहां तैनात की गई हैं।