DJ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है और हमेशा की तरह केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है। पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर जरूरतमंदों में कंबल एवं ऊनी वस्त्र का वितरण कराया जा रहा है।
सभी जिलों को कंबल वितरण के लिए धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी खुले में न सोने पाए। उन्हें नजदीकी रैन बसेरों में पहुंचाया जाएगा। रैन बसेरों में सभी व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश दिया गया है।
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री शनिवार की रात रैन बसेरों का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने महानगर के तीन रैन बसेरों का निरीक्षण किया। सबसे पहले रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैन बसेरा पहुंचे और वहां तीन दर्जन से अधिक लोगों को कंबल एवं भोजन वितरित किया। इसके बाद छात्रसंघ स्थित रैन बसेरा पहुंचे और वहां 40 लोगों को कंबल व भोजन वितरित किया।