मानसून सत्र के लिए रणनीति बनाने में जुटा विपक्ष, आज होगी अहम बैठक

0

(DJ)

मानसून सत्र में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्ष सोमवार को बैठक करेगा। राज्यसभा उपसभापति पद के लिए संयुक्त प्रत्याशी के नाम को अंतिम रूप देना बैठक के एजेंडे में शीर्ष पर है। राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने बताया कि विपक्षी नेताओं की यह बैठक सोमवार शाम गुलाम नबी आजाद के कार्यालय में होगी। बैठक में बैंक फ्रॉड के बढ़ते मामलों, महिला सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरों से जुड़े मसलों पर सरकार से जवाब मांगने की रणनीति पर विचार होगा।

सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा उपसभापति पद के लिए कांग्रेस अन्य विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवार के नाम पर राजी हो सकती है। इस पद के लिए विपक्ष के जो नाम चर्चा में हैं उनमें तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदू शेखर राय शामिल हैं। या फिर राकांपा से किसी को उम्मीदवार बनाने की चर्चा है। वहीं, सत्तारूढ़ राजग भी अपना उम्मीदवार उतारने का इच्छुक है और समर्थन के लिए बीजद व अन्नाद्रमुक से समर्थन लेने की कोशिश जारी है। राजग की ओर से अकाली दल के नरेश गुजराल का नाम चर्चा में है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com