महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध: स्मृति ईरानी

0

(Hindustan)

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को अमेठी लोकसभा क्षेत्र पहुंचीं। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती ईरानी ने गौरीगंज जिला अस्पताल में आयोजित निःशुल्क अंत्योदय स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ प्रदेश के चिकित्सा व प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन तथा आवास विकास मंत्री सुरेश पासी के साथ किया।

इस दौरान स्मृति ईरानी ने उन्नाव कांड पर कहा कि भारत सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। क़ानून व्यवस्था राज्य सरकार के अधीन आती है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी को अपना काम करने दें। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणी न की जाय,  जिससे महिला के सम्मान को ठेस पहुंचे। राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि काम हम करके जा रहे हैं। राहुल गांधी अब देखने तो आएंगे ही। इसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित ग्राम प्रधान स्वच्छता सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधान को सम्मानित किया। यहां से वह जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के कठोरा में कृषि विज्ञान केंद्र का शिलान्यास करने के निकल गईं।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com