महाराष्ट्र से गुजराज तक फैल चुकी हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट

0

(DJ)

महाराष्ट्र से शुरू होकर गुजरात तक पहुंच चुकी जातीय हिंसा ने सूबे की भाजपा सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सरकार ने पुलिसिया मशीनरी को चप्पे-चप्पे पर नजर रखने और किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था प्रभावित न होने की हिदायत दी है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था आनन्द कुमार ने प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया है। विशेष रूप से पश्चिमी उप्र में खास सतर्कता बरतने को कहा है। पुलिस अधिकारियों को भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये गए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त बल पुलिस लाइन में एकत्रित रखने की हिदायत है।

कुछ माह पहले सहारनपुर की जातीय हिंसा का दुष्प्रभाव भुगत चुकी सरकार किसी को मौका नहीं देना चाहती है। चूंकि 2019 के चुनाव की तैयारी चल रही है इसलिए संवेदनशीलता और बढ़ गई है। गुजरात और महाराष्ट्र के दलित धु्रवीकरण की आंच कहीं उप्र को भी न प्रभावित करे, इसलिए भी खूब सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस मुख्यालय विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर नजर बनाए हुए है। एडीजी ने मेरठ और आगरा जोन के पुलिस अधीक्षकों को सख्त हिदायत दी है। एडीजी ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों पर सतर्क नजर रखी जाए जो शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं। उनके विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्रवाई को कहा गया है। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं विशेष शाखा द्वारा अवांक्षित सूचना एकत्र की जाए तथा सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com