महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का एलान आज, 12 बजे आयोग की प्रेस कांफ्रेंस

0

(AU)

महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान आज होगा। आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों राज्यों में अक्तूबर में चुनाव शुरू हो जाएंगे। आज चुनाव का शेड्यूल जारी होगा और आज से ही दोनों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही दोनों राज्यों में शुक्रवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद वर्तमान सरकार न तो कोई नई घोषणा कर सकेगी और ना ही कोई नई योजना लागू कर पाएगी। इसके अलावा सरकार के अपने अधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं को लुभाने या किसी भी तरह से प्रभावित करने पर भी रोक रहेगी।

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए खर्चे पर नजर रखने के वास्ते आयकर विभाग के 110 आईआरएस अधिकारियों को नियुक्त किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इन पर्यवेक्षकों को इन दो राज्यों में चुनाव प्रक्रिया के दौरान काले धन के इस्तेमाल और अन्य गैरकानूनी लोभ के इस्तेमाल की जांच करने का काम दिया जाएगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com