(AU)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राइट हैंड रहे पूर्व टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने शुक्रवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि वह ‘मैं आज भाजपा में शामिल हो गया हूं मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके साथ काम करूंगा।’
बता दें कि मुकुल को बीते दिनों पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। उससे पहले राय ने संसद से इस्तीफा देने और दुर्गा पूजा के बाद तृणमूल से नाता तोड़ने का एलान किया था। मालूम हो कि तृणमूल कांग्रेस से निकाले जा चुके मुकुल रॉय के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात भी की थी। बता दें कि मुकुल रॉय और तृणमूल कांग्रेस का रिश्ता बीस साल पुराना था।