(AU)
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को सैन्य कार्रवाई जैसे कदम नहीं उठने और संयम बरतने की अपील की है। अमेरिका ने कहा है कि दोनों देश हालात को सामान्य बनाने के लिए तत्काल कदम उठाएं। साथ ही पाकिस्तान से कहा है कि वह अपने यहां पनप रहे आतंकवादियों को पनाह देना बंद करे। बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, “अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को सीमा पार सैन्य गतिविधि को रोकने और स्थिरता की वापसी के लिए अपील की है। दोनों पक्षों से अपील करते हैं कि स्थिति को सामान्य बनाने के लिए सीधी बातचीत समेत अन्य कदम तत्काल उठाएं। सैन्य गतिविधि जारी रहने पर स्थिति और खराब होगी।