भाजपा ने तोड़ा पीडीपी से नाता

0

(DJ)

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ भाजपा का तीन साल पुराना बेमेल गठबंधन आखिरकार टूट गया। भाजपा ने अपनी ओर से बाई बाई करते हुए ठीकरा पीडीपी के सिर फोड़ा। इसके साथ ही वहां एक बार फिर से राज्यपाल शासन लागू होना तय हो गया है। विधानसभा में राजनीतिक दलों की जो शक्ति है उसे देखते हुए यह मानकर चला जा सकता है कि परिस्थिति सामान्य होने तक शायद राज्यपाल शासन ही रहे और फिर से चुनाव के बाद ही कोई नई सरकार दिखे।

मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ जम्मू-कश्मीर के भाजपा के मंत्रियों व पदाधिकारियों की बैठक के बाद गठबंधन तोड़ने की घोषणा की गई। भाजपा महासचिव राममाधव ने कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है और इसके लिए उन्होंने पीडीपी को जिम्मेदार ठहराया। यूं तो जम्मू-कश्मीर में चार महीने के असमंजस और मशक्कत के बाद सरकार गठन के साथ ही उलटी गिनती भी गिनी जाने लगी थी लेकिन भाजपा के अंदर यह कोशिश भी बलवती थी कि विपरीत विचारधारा के साथ भी सरकार चलाकर कुछ हासिल करना ज्यादा अहम होगा। इसका राजनीतिक संदेश भी बड़ा होता।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com