(AU)
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज मुसलमानों से जौनपुर में भाजपा को रोकने के लिए बसपा को वोट देने की अपील की। उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। कहा कि चुनाव नतीजा आ जाने पर आपसी सौहार्द को बढ़ावा दिया जाएगा।कहा कि जनता केवल बसपा को वोट दे ताकि विकास को बढ़ावा दिया जा सके। उत्तर प्रदेश में सपा के पांच और मोदी के तीन साल के शासन में लोगों में बहुत आक्रोश है। कहा कि जनता को अब तय करना है कि सपा के दागी चेहरों को वोट देंगे या बसपा के बेदाग उम्मीदवारों को ।
आरोप लगाया कि करोडो रुपये मीडिया में खर्च कर दिया गया। कहा कि सपा की अधिकांश योजनाएं बसपा शासन में ही शुरू हुई थी। सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने पुत्र मोह में शिवपाल का विरोध किया है। मैं मुस्लिम उम्मीदवारों से अनुरोध करुंगी वे बसपा को वोट दें नहीं तो बीजेपी जीत जाएगी।