भाजपा की एक और लिस्‍ट जारी

0

(AU)

लोकसभा चुनावों के लिए रविवार को भाजपा ने नौ उम्‍मीदवारों की सातवीं सूची जारी की है। छत्‍तीसगढ़ से सभी सांसदों का टिकट काट दिया गया है। इसमें रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह और छह बार के सांसद रमेश बैस भी शामिल हैं। छत्‍तीसगढ़ में कोरबा से ज्‍याति नंद दुबे, बिलासपुर से अरुण सा, राजनंदगांव से संतोष पांडेय, दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से सुनील सोनी, महासमुंद से चुन्‍नीलाल साहू को उम्‍मीदवार बनाया गया है। तेलंगाना में मेढक से रघुनंदन राव, मेघालय में तूरा से रिकमैन जी मामिन, महाराष्‍ट्र से भंडारा-गोंदिया से सुनील बाबूराव मेढे को उम्‍मीदवार बनाया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com