(AU)
विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने बैंकों को रोजाना न्यूनतम आधार पंजीकरण कराने के सख्त नियमों में राहत दी है। अब 1 जुलाई 2018 से बैंकों को प्रतिदिन कम से कम आठ आधार पंजीकरण या अपडेट करने का लक्ष्य पूरा करना होगा। हालांकि यह लक्ष्य एक अक्तूबर से प्रतिदिन 12 और 1 जनवरी 2019 से 16 हो जाएगा।
पिछले दिनों यूआईडीएआई ने अपने एक निर्देश में कहा था कि बैंकों की हर शाखा को प्रतिदिन 16 आधार पंजीकरण कराने होंगे। लक्ष्य पूरा नहीं करने पर संबंधित बैंक कर्मी के वेतन में कटौती समेत बैंकों के खिलाफ जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी गई थी। सूत्रों का कहना है कि यूआईडीएआई के इस निर्देश के खिलाफ बैंकों ने आपत्ति जताई थी। सूत्रों का कहना है कि प्रतिदिन आधार पंजीकरण का लक्ष्य घटाकर अब 8 प्रतिदिन कर दिया गया है लेकिन इस लक्ष्य को पूरा करने में असमर्थ बैंक शाखाओं को जुलाई माह के अंत से वित्तीय दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना होगा।