(News State)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन पर सोमवार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बुआ-भतीजे ने हमेशा गरीबों को ठगने का काम किया है. शाह ने चित्रकूट में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक तरफ देश में 55 साल का कांग्रेस का शासन और प्रदेश में अखिलेश और माया के 25 साल के शासन पर मोदी का पांच साल का शासन भारी पड़ता है. इन सबने मिलकर गरीबों को ठगने का काम किया है.’