बिहार में 31 अगस्त तक उज्ज्वला योजना का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

0

(DJ)

केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर आइओसीएल एलपीजी के बिहार स्टेट के मुख्य प्रबंधक एम. के अंसारी ने मंगलवार देर शाम को शहर के पश्चिम पाली स्थित होटल दफ्तरी प्लेस में इंडेन गैस वितरकों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लक्ष्य को 31 अगस्त 2019 तक जिले के सभी इंडेन गैस वितरकों को पूरा करने के निर्देश दिए। प्रबंधक अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे बिहार में इस योजना के तहत आठ लाख बीपीएल परिवारों को कनेक्शन देने का लक्ष्य दे रखा है। लक्ष्य के पूरा होते ही इस योजना को बंद कर दिया जाएगा। जिसके लिए केंद्र सरकार सौ दिन का डेड लाइन दे रखा है जो 10 सितंबर को पूरा हो जाएगा ।

उन्होंने  वितरकों को यह भी निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक करते हुए जरूरी दस्तावेज को लेकर अभिलंब उज्ज्वला का कनेक्शन दे। लोगों से भी अपील किए की जो भी उज्ज्वला योजना का लाभ अभी तक नहीं उठाये हैं। वह अपने नजदीक के गैस एजेंसी में जाकर अपना दस्तावेज को जमा कर योजना का लाभ उठाएं। इस मौके वितरक साहेब आलम,अदनान मसूद, राहत नसीम, पिटू चौधरी, दिलीप मंडल, राजीव कुमार सिन्हा, नौशाद आलम,तंजीमुल आलम,जुनैद आलम,शाहजाद आलम, जेहर मोहम्मद, गीता कुमारी, अजय कुमार आदि मौजूद थे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com