बारिश से तरबतर हुआ उत्तराखंड का कुमाऊं, कई सड़कें बंद

0

(Hindustan)

नैनीताल सहित कुमाऊं के अन्य जिलों में रविवार सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से जहां हल्द्वानी, रुद्रपुर सहित अन्य शहरों की सड़कों पर जलभराव हुआ, वहीं मलबा आने से कई सड़कें भी बंद हुईं। नैनीताल में सुबह से मूसलाधार बारिश जारी है। हालांकि रविवार होने के कारण स्कूली बच्चों को राहत है। यहां नैनीताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर नैनागांव के समीप मलबा आने से यातायात बाधित हो गया। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक जिले के अड़िया-छड़, नैनीताल-वैभरली, काठगोदाम-हैड़ाखान ग्रामीण मार्ग बंद हैं।

वहीं रुद्रपुर में तेज बारिश से पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया है। मुख्य मार्ग और कॉलोनियों में पानी भरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर देर रात से ही रही बारिश से कल्याणी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। दूसरी ओर पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और अल्मोड़ा में भी बारिश के कारण कई सड़कें बंद होने की सूचना है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com