(D.J)
संसद का बजट सत्र चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे। पीएम मोदी इस दौरान विपक्षी नेताओं के सवालों के जवाब भी दे सकते हैं। गौरतलब है कि धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला था। राहुल ने कहा था कि सरकार की पूंजीपति समर्थक नीतियों के चलते आज अमीरों और गरीबों के दो अलग-अलग भारत बन गए हैं और इनके बीच की खाई दिनों-दिन गहरी होती जा रही है। देश के युवा रोजगार नहीं मिलने से हताश हो रहे हैं और इस समय बेरोजगारी पिछले 50 साल में सबसे अधिक पहुंच गई है।
बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 12 घंटे से अधिक समय तक बहस चली। राज्यसभा में बीते हफ्ते 100 फीसदी उत्पादकता के साथ काम हुआ। राज्यसभा में बिना किसी स्थगन के बजट सत्र में उपलब्ध समय का पूरा उपयोग किया गया। गौरतलब है कि बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था। बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा भाग 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा।