फ्लोर टेस्ट से पहले फडणवीस का सरेंडर, CM पद से इस्तीफे का ऐलान

0

(AT)

देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुमत नहीं है, इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस से पहले अजित पवार डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे चुके थे. देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने शनिवार सुबह राजभवन में शपथ ली थी. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नई सरकार अच्छा काम करेगी. हम विपक्ष के रूप में अपना काम करेंगे. उन्होंने कहा कि शिवसेना नेता लाचारी में सोनिया गांधी के सामने नतमस्तक हो रहे हैं.  उन्होंने कहा कि तीन पहियों वाली सरकार चलना काफी मुश्किल है. देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारे पास बहुमत नहीं है और मैं राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com