(A.T)
भारतीय सर्राफा बाजार ने आज यानी 31 जनवरी 2022 (सोमवार) को सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Rates Today) जारी कर दिए हैं. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोने के रेट में मामूली उछाल देखने को मिला है. वहीं, चांदी सस्ती हुई है. पिछले हफ्ते सोने एवं चांदी की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली थी. शुक्रवार के मुकाबले सोमवार की सुबह 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमतों में 133 रुपये का मामूली उछाल आया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी 322 रुपये सस्ती हुई है. इसी के साथ 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत आज 48048 रुपये हो गई है. जो शुक्रवार को 47915 रुपये प्रति दस ग्राम बिक रहा था. जबकि एक किलो चांदी 60898 रुपये में बिक रही है. जो पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानि 28 जनवरी को 61220 प्रति किलो पर बिक रही थी.
सोने-चांदी की कीमतें दिन में रोजाना दो बारी जारी की जाती हैं. आज 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 47856 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड सस्ता होकर 44012 रुपये हो गया है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 36036 रुपये में मिल रहा. वहीं, 585 शुद्धता वाले सोने के दाम बढ़कर 28108 रुपये पर आ गए हैं.