प्राचीन भारत में दुर्गा रक्षा मंत्री और लक्ष्मी वित्त मंत्री थींः उपराष्ट्रपति नायडू

0

(AU)

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि प्राचीन भारत में दुर्गा रक्षा मंत्री और लक्ष्मी वित्त मंत्री थीं। ये बातें उन्होंने शुक्रवार को मोहाली में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के लीडरशिप शिखर सम्मेलन में कहीं। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, अपने भाषण के दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर का संदर्भ दिया और वहां उपस्थित छात्रों से अपनी संस्कृति की विरासत पर गर्व करने की बात कही।
नायडू ने कहा कि अच्छे गवर्नेंस के चलते रामराज्य अभी भी हमारे इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि है। लेकिन अगर आज कोई इस मुद्दे पर बात करता है तो उसे सांप्रदायिकता से जोड़ दिया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह हमेशा राजनीतिक रूप से सही नहीं थे। नायडू ने कहा कि पिछले दिनों बढ़ी असहिष्णुता और बोलने की आजादी के मुद्दे पर बहस छिड़ी थी, लेकिन ये समाज को गलत राह में ले जाने वाला मामला था।
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com