प्राइवेट स्कूलों पर सख्‍त हुई केजरीवाल सरकार

0

(DJ)

दिल्‍ली सरकार ने अब मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। सरकार के फैसले के बाद भी प्राइवेट स्कूलों ने फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है। जनता संवाद के दौरान पैरेंट्स की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्राइवेट स्‍कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार  कुछ दिन पहले कुछ पैरेंट्स ने मुख्यमंत्री के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई थी कि मौजपुर स्थित विक्टर पब्लिक स्कूल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के विद्यार्थियों को मुफ्त यूनिफार्म, स्टेशनरी और किताबें इत्यादि नहीं मुहैया नहीं करा रहा है।

इस पर मुख्यमंत्री ने सख्ती दिखाते हुए शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि इस तरह नियमों का उल्लंघन और मनमानी करने वाले प्राइवेट स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। विक्टर पब्लिक स्कूल, मौजपुर को शिक्षा विभाग की तरफ से दो बार निर्देश जारी किया जा चुका है कि वह ईडब्ल्यूएस के बच्चों को किताबें, यूनिफॉर्म इत्यादि मुहैया कराएं लेकिन स्कूल ने इस निर्देश का पालन नहीं किया। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने ईडब्ल्यूएस व वंचित वर्ग से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने पर इस स्कूल की मान्यता रद्द करने का नोटिस जारी कर दिया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com