प्रवासी कामगारों के लिये वरदान बना रेलवे, हजारों मजदूरों को दिया रोजगार

0

(News18)

कोरोना काल में भारतीय रेलवे (Indian Railway) प्रवासी मजदूरों के लिए वरदान साबित हुआ है. भारतीय रेल द्वारा प्रवासी कामगारों के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना (PM Garib Kalyan Rozgar Yojana) के तहत अभी तक 90,000 से अधिक मानवदिवस के बराबर रोजगार सृजन किया गया है और इसके लिए 328 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान भी किया जा चुका है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी.
रेलवे ने गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट्स में प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. 125 दिन के लिए मिशन मोड में चलाए जा रहे इस अभियान में 8 लाख मानवदिन के बराबर रोजगार पैदा हुए हैं. कोरोना महामारी के चलते रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन, खाद्य आपूर्ति, कोविड केयर कोच जैसे काम कर अपना योगदान दिया है. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए नवादा, बिहार में घर लौटे प्रवासी मजदूरों को गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया है.
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com