(PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्ताना में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से इतर आज चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह :एनएसजी: में भारत की सदस्यता के मुद्दे पर बढ़ते मतभेदों के बीच दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के तरीकों पर चर्चा की।
भारत द्वारा बेल्ट एंड रोड फोरम का बहिष्कार किए जाने के बाद दोनों नेताओं के बीच की यह पहली मुलाकात है। पिछले माह बीजिंग में आयोजित इस फोरम का भारत ने बहिष्कार किया था। इसमें विश्व के 29 नेताओं ने हिस्सा लिया था।
बेल्ट एंड रोड पहल के तहत बनने वाले 50 अरब डॉलर के चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे से जुड़ी अपनी चिंताओं को रेखांकित करने की वजह से भारत इस सम्मेलन में नहीं गया था। यह गलियारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिलगित और बाल्टिस्तान से होकर गुजरता है। प्रधानमंत्री मोदी और शी यहां शंघाई सहयोग संगठन के वाषिर्क शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे हंै।
शी के साथ मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमने भारत और चीन के संबंधों पर तथा इन्हें सुधारने पर चर्चा की।’’ चीन 48 सदस्यीय परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में भारत का प्रवेश रोकने के अपने रूख को लेकर मुखर है। उसने संयुक्त राष्ट्र से जैश-ए-मुहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के भारत के प्रयास को भी अवरूद्ध कर दिया था।